लेखक के बारे में:
डा. वरुण वीर (उम्र में युवा और ज्ञान में वृद्ध) बाल्यकाल से ही योग को समर्पित हैं। कुछ ही आत्माएँ होती हैं जो अपने लक्ष्य के प्रति सजग तथा उसे पाने के लिए तत्पर रहती हैं। उन्हीं में से एक डा. वरुण वीर अपने गहरे ज्ञान तथा अनुभव से देश में ही नहीं अपितु अमेरिका, कनाडा, इंग्लैण्ड, हॉलैण्ड, हाँगकाँग आदि अनेक देशों में भी अपने योग प्रदर्शन तथा चर्चाओं के माध्यम से स्वास्थ्य सुगंध फैला रहे हैं। जहाँ हॉलैण्ड टेलीविज़न तथा रेडियो ने आपके कार्य व अनुभवों को लोगों तक पहुँचाने में योगदान किया है वहीं Voice of America तथा कैनेडियन रेडक्रास ने आपके अनुभव से जनसामान्य को स्वास्थ्य के प्रति सजग करने का प्रयास किया। भारत में DD Metro चैनल पर लगातार तीन वर्ष तक आपका योग संदेश 'तन-मन' नामक कार्यक्रम से आता रहा। यही नहीं, अन्तर्राष्ट्रीय कंपनियाँ, एम्बैसीज, बड़े-बड़े औद्योगिक घराने इत्यादि आपके निर्देशन में स्वास्थ्य लाभ उठा रहे हैं। आपकी योग-शैली अपने में अनोखी एवं अमूल्य है। आप व्यक्ति को शरीर, प्राण तथा आत्मा के तल पर स्वास्थ्य सुख की अनुभूति प्रदान करने में माहिर हैं।
अब डा. वरुण वीर जनता के स्वास्थ्य को सुधारने के बाद भारत के राजनीतिक स्वास्थ्य को सुधारने के लिए अग्रसर हैं।